पटना: इंद्र के कहर से त्राहिमाम कर रहे लोग, पानी घुसने से NMCH की कई मशीनें खराब - नगर निगम
पटना: 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सबको परेशान कर रख दिया है. राजधानी के सभी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. इस बारिश ने नगर निगम और सरकार की सारी झूठी दलीलों को खोखला साबित कर दिया है. लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है, लेकिन पानी निकलने का नाम ही नहीं ले रहा. समय रहते नाले और संप हाउस को दुरुस्त नहीं करवाने का परिणाम आज पूरे पटनावासियों को झेलना पड़ रहा है.