चाइनीज प्रोडक्ट के कारण पुश्तैनी धंधा छोड़ने को मजबूर कुम्हार, रोजी रोटी पर आई आफत - potter upset in nawada
नवादाः दीपावली के लिए कुम्हारों के घरों में दीये बनाने की तैयारी तीन-चार महीने पहले ही शुरू हो जाती है. इन्हें पूरे साल में एक बार अच्छी कमाई की उम्मीद होती है. लेकिन कुम्हारों की इन उम्मीदों पर धीरे-धीरे पानी फिरता दिख रहा है. क्योंकि अब बाजार में चाइनीज लाइट्स और दीये की बिक्री ज्यादा होने लगी है. यही वजह है कि इस पेशे से जुड़े लोग अपना पुश्तैनी काम छोड़ने को मजबूर हैं.