कृष्ण की आराधना में जुटे लालू, बाबा भोलेनाथ के दर पर पहुंचे नीतीश - Lalu Yadav worshiped in Delhi
पटना: बिहार की राजनीति के दो दिग्गज भगवान की शरण में नजर आए. कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) ने दिल्ली में पूजा-पाठ किया, वहीं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना के कारण काफी दिनों से मंदिर बंद था. अब जब मंदिरों के पट खुले हैं तो सोचा भगवान के दर्शन कर लूं. उधर, लालू ने भी दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. उनके साथ राबड़ी देवी भी दिख रही हैं.