दरभंगा में टूटा मंच, बाल-बाल बचे कीर्ति आजाद और मदन मोहन झा - दरभंगा
कांगेस की सदस्यता ग्रहण करने बाद दरभंगा पहुंचे कीर्ति आजाद का गर्म जोशी के साथ सवागत हुआ. उनके चाहने वाले कार्यकर्ता कीर्ति के साथ सेल्फी लेने के लिए मंच पर उमड़ पड़े. फिर क्या था एकाएक मंच टूट गया, लेकिन मंच पर सवार नेता बाल-बाल बच गए.