मसौढ़ी में मनायी गई कार्तिक माह की एकादशी, देवोत्थान पर्व को घर-घर में हुई पूजा - Karthik Ekadashi Celebrated in Masaurhi
पटना (मसौढ़ी): कार्तिक माह की एकादशी के मौके पर मसौढ़ी में देवोत्थान पर्व मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा की. वहीं, बाजार में ईंख का बाजार सजा हुआ है. वहीं, पौराणिक मान्यता के अनुसार देवोत्थान पर्व के दिन सभी देवी देवता जाग जाते हैं. इस दिन से ही सभी शुभ कार्य लग्न शादी विवाह शुरू हो जाते हैं.