नालंदा के कपिलदेव प्रसाद ने तैयार की नायाब वॉल हैंगिंग, भारत सरकार से मिलेगा सम्मान - Basavan Bigha village of Nalanda
बिहार हमेशा से ही कला और ज्ञान का धनी रहा है. साल 2019 में भी बिहार ने ज्ञान और कला में पारंगत होने के कई उदाहरण पेश किए. इस साल नालंदा जिले के बुनकर कपिलदेव प्रसाद को उनकी वॉल हैंगिंग के लिए भारत सरकार ने सराहा है. दरअसल, कपिलदेव प्रसाद का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है. देखें पूरी रिपोर्ट: