शिवांगी के गांव की पगडंडियों से आसमान की उड़ान तक का सफर, जानिए कहानी उनके अपनों की जुबानी - नेवी महिला पायलट
मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा पश्चिमी दियारा का अंतिम गांव फतेहाबाद इन दिनों देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, कारण है शिवांगी. गांव के साधारण किसान परिवार में जन्मी शिवांगी इंडियन नेवी में देश की प्रथम महिला पायलट बनी है.