भागलपुर: जपाईगो संस्था ने परिवार नियोजन को लेकर दिया प्रशिक्षण - डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग मेंटेन टीम की ट्रेनिंग
भागलपुर: जपाईगो संस्था ने भागलपुर सदर अस्पताल के सभागार में परिवार नियोजन से जुड़े डॉक्टरों को फैमिली प्लानिंग से संबंधित सेवाओं को अपडेट करने की ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग में जपाईगो संस्था के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. नित्यानंद ठाकुर भी शामिल हुए.