बिहार के इस युवा साइंटिस्ट ने बनाया सैनिकों के लिए चार्जेबल जूता - gopalganj
गोपालगंज के जूनियर साइंटिस्ट विवेक ने यह डिवाइस खास कर सैनिकों के लिए तैयार किया है. इसे पहन कर चलने या इसपर दबाव पड़ने से यह चार्ज होता है. जिससे मोबाइल आसानी से चार्ज किया जा सकता है.