नवादा में कड़ी व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू, 32 हजार 574 परीक्षार्थी हुए शामिल - नवादा में इंटरमीडिएट की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार को जिले के 33 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है, जो 13 फरवरी तक चलेगी. इसमें कुल 32 हजार 574 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. जिनमें 17 हजार 861 छात्र 14 हजार 713 छात्राएं शामिल हैं. प्रशासन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन हो, इसको लेकर पूरी चुस्ती के साथ लगी हुई है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र सुरक्षा बल, पुलिस बल और होमगार्ड के जवान को केंद्र पर तैनात किया गया है.