बांका के 24 केंद्रों पर इंटर परीक्षा, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम - एसएस बालिका हाई स्कूल
बांका: जिले में सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. जिसके लिए पूरे जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सभी केंद्रों पर जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही केंद्र अधीक्षक और वीक्षक की भी तैनाती की गई है. वहीं, केंद्रों के बाहर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. शहर के एसएस बालिका हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2020, 1:52 PM IST