गोपालगंज में दम तोड़ रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, लोन देने में बैंक कर रहे आनाकानी
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत उद्योग लगाने के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. गोपालगंज में उद्योग विभाग की उदासीनता और बैंकों की मनमर्जी के चलते यह योजना दम तोड़ रही है. युवा उद्योग लगाने के मौके से वंचित हो रहे हैं.