अब मुजफ्फरपुर में नजर आएगी मधुबनी पेंटिंग की छटा, निगम की देख-रेख में शुरू हुआ काम - मुजफ्फरपुर में मधुबनी पेंटिंग की झलक
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शामिल मुजफ्फरपुर शहर की दीवारों को सजाया जा रहा है. शहर के कुछ प्रमुख इलाकों की सड़कें और प्रमुख सरकारी इमारतो की दीवारें अब खूबसूरत मधुबनी पैंटिंग से पटी नजर आएंगी. इसको लेकर शहर में नगर निगम की तरफ कई प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है. फिलहाल मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बाहरी दीवार पर मधुबनी पेंटिंग से सजाने की कवायद शुरू भी हो चुकी है. जहां मधुबनी पेंटिंग के कलाकार मधुबनी पेंटिंग के जरिए मुजफ्फरपुर को खूबसूरत रंग देते नजर आ रहे हैं.