गोपालगंज के इस संस्कृत स्कूल में देववाणी संस्कृत पढ़ रही हैं मुस्लिम युवतियां - sanskrit sloka
गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कुचायकोट प्रखंड के बथनाकुटी गांव में स्थित राधाकृष्ण संस्कृत हाई स्कूल में शबनम और उसके संप्रदाय की कई युवतियां संस्कृत की पढ़ाई कर रही है. एक ओर जहां इंग्लिश मीडियम स्कूल का चलन बढ़ता जा रहा है वहीं यह स्कूल एक अनोखी तस्वीर पेश कर रहा है.