इस खूबसूरत हसीना से जरा बच के जनाब, पटना में कई लोगों को लगा चुकी है चूना - पटना में शातिर लड़की
शातिर लड़की ने ब्रांडेड पार्लर में मेकअप करवाने आई. लड़की ने ब्लीचिंग, फेसियल, हेयर डाई सहित कई काम करवाई. यहीं नहीं, इस दौरान काम के बीच में फरमाइश कर पार्लर वालों से चिकेन बिरयानी मंगवा कर खायी. वहीं पेमेंट देने के लिए पार्लर स्टाफ को अपने घर ले गई, जहां रास्ते में ही चकमा देकर फरार हो गई. बहरहाल, पार्लर मालिक ने पत्रकानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. अभी तक लड़की का पता तो नहीं चला है लेकिन उसके शिकार लोग जरूर सामने आ रहे हैं.