Patna: पानी में तैरते घड़ियाल को देख फैली दहशत, नदी किनारे जाने से डर रहे लोग - धनरूआ प्रखंड
गंगा, पुनपुन, सोन, दरधा, कररुआ समेत अन्य नदियों में आए उफान के चलते पटना जिला का बड़ा इलाका बाढ़ प्रभावित है. धनरूआ प्रखंड के अधिकतर गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ खतरनाक जानवरों के भी गांव के पास आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शुक्रवार को धनरूआ में कई जगह घड़ियाल दिखा. नदी नालों के पानी में घड़ियाल देख लोगों में दहशत है.