बेतिया: दाने-दाने को मोहताज है स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी, कोई नहीं सुन रहा फरियाद
देश को आजादी दिलाने में अपना सबकुछ गंवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार आज गुमनामी की जिंदगी जीने के मजबूर है. दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी शेर बहादुर सिंह नेपाली की पत्नी आज बेबस और बेसहारा हैं. वीर की पत्नी के हालात इस कदर हैं कि वह दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. अपने को असहाय महसूस कर वह कहतीं हैं कि 'कोई दवा करा दो, कोई तो खाना खिला दो.' पेश है रिपोर्ट: