94 साल का हुआ पीएमसीएच
पीएमसीएच की स्थापना 1925 में हुई थी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड अष्टम ने अपने पटना दौरे के दौरान इसकी स्थापना की थी. इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज था. लेकिन स्वतंत्र भारत के बाद इसका नाम पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रखा गया. तब से लेकर आज तक हर साल इसी दिन पीएमसीएच का स्थापना दिवस मनाया जाता है.