गोपालगंजः बांसुरी में सुरों की गंगा भरने वालों का जीवन बदहाल, सरकार से लगी है उम्मीद - flute maker md Sagir
गोपालगंजः जिला मुख्यालय गोपालगंज से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर हथुआ प्रखंड के हथुआ गांव में 100 वर्षों से चल बांसुरी बनाने का उद्योग अंतिम सांस गिन रहा है. बांसुरी बनाने वाले कारीगर अपने इस पुश्तैनी धंधे से ही रोजी-रोटी जुगाड़ करते हैं. सरकार की उदासीनता के कारण इन्हें आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है.