वैशाली सीट: आसान नहीं रघुवंश की राह, वीणा देवी दे रहीं मजबूत चुनौती - महागठबंधन
यहां से रघुवंश प्रसाद 2014 लोकसभा से पहले लगातार 5 चुनाव जीतते आए. लेकिन 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आरजेडी ने वैशाली से एक बार फिर रघुवंश सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं एलजेपी ने वर्तमान सांसद रामा सिंह की जगह पूर्व बीजेपी विधायक वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है.