'मगध की शान' मगही पान पर शीतलहर की मार, सालों से नहीं मिल रहा किसानों को अनुदान - नवादा में मगही पान की खेती
नवादाः जिले में मगहिया संस्कृति की पहचान मगही पान अब खत्म होने के कागार पर है. जिले में पड़ रही ठंड के कारण पकरीबरावां प्रखंड के छतरवार और डोला गांव के किसान परेशान हैं. किसानों के जरिए की गई मगही पान की खेती ठंड और शीतलहर के कारण बर्बाद हो गई है. वहीं, पिछले 3 सालों से इन्हें सरकारी अनुदान भी नहीं मिल रहा है.