परिवार नियोजन में दिलचस्पी नहीं ले रहे पुरूष, कैसे होगा जनसंख्या पर नियंत्रण
समस्तीपुरः परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के मामले में इस साल भी स्वास्थ्य महकमा फेल रहा. वैसे इसको लेकर चले विशेष अभियान में 300 का लक्ष्य जरूर तय किया गया था. लेकिन 50 पुरुषों की भी नसबंदी नहीं हो सकी. जिले के करीब एक दर्जन स्वास्थ्य संस्थानों ने इससे जुड़े एक भी ऑपरेशन नहीं किए.