बिहार: 3 दिव्यांग बेटों को नहीं मिली सरकारी मदद, अब PM मोदी से इच्छा मृत्यु की मांग - इच्छा मृत्यु
तीन दिव्यांग बेटों का मजदूर पिता अपनी लचारी की दास्तां सुनाते-सुनाते रो रहा है. ये लाचार परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है. पत्र में पिता ने लिखा है कि उनके पास अपने तीन दिव्यांग बेटों का इलाज कराने के लिए रुपये नहीं है. लेकिन किसी प्रकार का सरकारी लाभ न मिल पाने से मायूस मां और एक लाचार बहन भी अब इस संसार में जीना नहीं चाहते.