आरसीपी सिंह के साथ कोई मतभेद नहीं, JDU को फिर से बनाना है नंबर वन: उपेंद्र कुशवाहा - आरसीपी सिंह जदयू
जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत के संवाददाता अविनाश से खास बातचीत में कहा कि जदयू को एक बार फिर से बिहार की नंबर एक पार्टी बनाने के लिए नीतीश कुमार के साथ आए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के साथ मतभेद से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हमलोगों की लगातार बातचीत होती है. मुलाकात भी हुई है. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.