CM फेस पर महागठबंधन में रार, तेजस्वी के सवर्ण कार्ड से NDA में बढ़ सकती हैं मुश्किलें - महागठबंधन का सीएम
पटना: आगामी कुछ महीनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होने हैं. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक के नेता इसकी तैयारी में जुट गए हैं. आरजेडी ने छोटे-छोटे दलों को मिलाकर महागठबंधन का निर्माण किया. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंन का सूपड़ा साफ हो गया. वहीं, इस बार विधावसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अभी भी कुछ बात बनती नहीं दिख रही है