जहानाबाद: मुखिया अजय सिंह यादव के प्रयासों से धरनई पंचायत बना देश में नंबर-1 - पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
'जहां चाह, वहां राह' धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने इस कथन को सच साबित कर दिखाया है. जहानाबाद जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर स्थित मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत को साल 2019 में भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने पंचायत में तेज विकास कर गांव की सूरत बदल दी है.देखें वीडियो: