चुनाव के दौरान रूकती है विकास की गति, आचार संहिता बनता है मुख्य कारण - patna
पटना: बिहार में 7 चरणों में चुनाव होना है. इसे देखते हुए चारों तरफ आचार संहिता लगा हुआ है. इसका असर विकास कार्यों पर भी पड़ रहा है. पटना में ही कई जगहों पर सड़क और ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चुनाव की घोषणा होते ही रोक दिया गया है. आर्थिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि आचार संहिता के बाद जो योजनाएं चल रही होती हैं, उनकी गति धीमी हो जाती है और नई योजनाओं पर तो काम ही नहीं होता है. इस पर अर्थशास्त्री रमेश चौधरी का कहना है कि आचार संहिता लंबे समय तक लगे रहने से जो काम चल रहे होते हैं उसकी गति धीमी हो जाती है और नई योजनाओं पर तो काम शुरू होता ही नहीं है. अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा फोकस चुनाव पर ही चला जाता है. परिवहन व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है. इसका निर्माण कार्य पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.