मोतिहारी में डेंगू के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंच रहे लोग - Dengue in Motihari
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में डेंगू मच्छर का खौफ लोगों को सताने लगा है. हालांकि, जिले में डेंगू के कम ही मरीज सामने आए हैं. लेकिन जिला से बाहर रहने वाले लोग डेंगू से संक्रमित होकर घर लौट रहे हैं. इनकी संख्या ज्यादा है. स्वास्थ्य महकमा के पास डेंगू मरीज से संबंधित आंकड़े वास्तविकता से काफी दूर हैं. क्योंकि ज्यादातर मरीज निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे हैं.