Darbhanga Parcel Blast: इमरान और नासिर से राज उगलवाएगी NIA, मिली 7 दिन की रिमांड - NIA gets seven day custody of alleged terrorists
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एटीएस की कड़ी सुरक्षा के बीच नासिर मलिक और इमरान मलिक को शुक्रवार को एनआईए की टीम ने सिविल कोर्ट के एनआईए विशेष जज गुरुमंदिर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में पेश किया. पेशी के 5 घंटे के बाद एनआईए कोर्ट से दोनों आतंकी को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया.