35 लाख की नौकरी छोड़ शुरू की डेयरी, CM नीतीश भी हैं इनके मुरीद - बिहार
पढ़ाई लिखाई और बड़ी-बड़ी डिग्री लेने के बाद हर युवा की चाहत होती है कि उसे अच्छी कंपनी में नौकरी मिले, लेकिन नवादा के राजीव ने म्यांमार की मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी छोड़ डेयरी का काम चुना. यह काम आज सफलता के मुकाम हासिल कर रहा है. वजह है लोगों को गुणवत्तापूर्ण दूध मुहैया कराना.