घरों को रोशन करते हैं जिनके बनाए दीये... आज दो वक्त की रोटी के लिए हैं मोहताज - todays news etv channel
माना जाता है कि जब भगवान राम अयोध्या लौटे थे तो सिर्फ महल ही नहीं बल्कि पूरी अयोध्या नगरी दीयों की रोशनी से जगमगा उठी थी. ऐसे में दिवाली में लोगों के घरों को रोशन करने के लिए कुम्हार इस बार भी जुट गए हैं और मिट्टी के दीये बनाने के काम में लगे हुए हैं. लेकिन बेगूसराय के कुम्हारों को मायूसी हाथ लग रही है.देखें वीडियो