जल जीवन हरियाली के तहत समस्तीपुर जाएंगे CM, बदलने लगी इलाके की सूरत - Jangalahi Pokhar
जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री लगातार यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 12 दिसंबर को सीएम समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के रामपुर महेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुहंचेंगे. इसको लेकर पूरे इलाके की सूरत बदलने लगी है. पूरा इलाके का सौंदर्यीकरण कर दिया है.