बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...', वो मुखिया बन गया - बिहार में पंचायत चुनाव

By

Published : Nov 26, 2021, 9:49 PM IST

पटना: पटना वाले खान सर ( Khan GS Research Centre Patna ) को कौन नहीं जानता है. उनके पढ़ाने का अंदाज सबसे अलग है. कुछ दिन पहले उन्होंने बिहार के वैशाली में एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायर हुआ. वायरल वीडियो में खान सर कह रहे हैं है कि एक हजार नहीं, पांच हजार लीजिए, लेकिन वोट मत दीजिए. जिस मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में मशहूर यूट्यूबर खान सर ( Youtuber Khan Sir ) ने प्रचार किया था, वह अब मुखिया बन चुका है. उसने अपने प्रतिद्वंदी को 100 से अधिक वोट से हराया है. दरअसल, जिस प्रत्याशी के पक्ष में खान सर ने प्रचार किया था, वे गणित के शिक्षक विपिन सर हैं. विपिन सर भी यूट्यूबर ( Youtuber Vipin Sir ) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details