बेगूसराय सीट पर चुनावी जंग को तनवीर हसन ने बनाया दिलचस्प - giriraj singh
बेगूसराय में मुकाबला त्रिकोणीय है, क्योंकि कन्हैया कुमार का मुकाबला सिर्फ गिरिराज सिंह ही नहीं, बल्कि महागठबंधन के राजद उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन से भी है. तनवीर हसन को बेगूसराय में आरजेडी का कद्दावर और लोकप्रिय नेता माना जाता है.