आदिमानव की तरह जिंदगी गुजार रहे यहां के लोग
अररियाः जिले के संथाल बस्ती में बसे लोग आदिमानव की तरह ज़िन्दगी गुजारने पर मजबूर हैं. यहां के लोग अब तक समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सके हैं. करीब 15 से 20 साल पहले ये आकर बसे हैं. लेकिन इनकी पहचान के लिए वोटर आईडी प्रूफ तक नहीं बना है.