कैमूर में प्राइमरी स्कूल के बच्चे जिले का नाम बताते हैं भारत - कैमूर
कैमूरः राज्य सरकार ने बजट में सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा पर दिखाया है. यह दावा भी किया जाता है कि शिक्षा सुधार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कैमूर के नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल अधौरा प्रखंड के विनोवानागर न्यू प्राथमिक विद्यालय की दास्तां अजीबोगरीब है.