प्रिंसिपल के बेटे के सहारे चलता है रोहतास का यह स्कूल, बच्चों को मिड डे मील तक नसीब नहीं - bad condition of sahwaliya primary school in rohtas
रोहतासः सुशासन बाबू के सरकारी स्कूलों का हाल कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. जिले के करगहर प्रखंड के सहवालिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. स्कूल के टीचर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल अपनी जगह पर अपने पुत्र को भेजकर स्कूल का संचालन कराते हैं.