सर्वोदय आश्रम में कभी होता था करोड़ों का कारोबार, आज खंडहर में तब्दील हैं यादें - खंडहर में तब्दील गांधी का सर्वोदय आश्रम
पूर्णियाः किसी जमाने में गांधी की संस्थाओं में सर्वोपरि रहा रानीपतरा सर्वोदय आश्रम इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रहा है. 1934 के प्रलयकारी भूकंप के दौरान बापू ने यहीं से भूकंप पीड़ितों के लिए लोगों से दान की अपील की थी. विनोवा भावे ने तो यहां रहकर भूदान और ग्रामदान परंपरा की शुरुआत की थी. लेकिन आज ये अनमोल धरोहर खंडर में तबदील हो चुकी है.