टूट कर बिखर रहा है ऐतिहासिक अब्दुलबारी पुल की नींव का चबूतरा - ध्वस्त हो रहे अब्दुलबारी पुल के खंभे
भोजपुरः कोईलवर के सोन नदी पर ब्रिटिश सरकार के बनाए हुए ऐतिहासिक अब्दुलबारी पुल की नींव अब खतरे में है. सही रखरखाव और मरम्मत नहीं होने के कारण पुल की नींव कहे जाने वाले खंभे के कई चबूतरे ध्वस्त हो चुके हैं. इस पुल से रोजाना दर्जनों छोटी-बड़ी ट्रेनें गुजरती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.