खस्ताहाल है भोजपुर का ये सरकारी बस स्टैंड, जर्जर बसों ने भी बढ़ाई यात्रियों की परेशानी - government bus stand Bhojpur
आराः बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन आरा के सरकारी बस स्टैंड की हालत कई सालों से बदतर है. भोजपुर का यह सरकारी बस स्टैंड सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. स्टैंड की हालत तो खराब है ही साथ ही साथ यहां से चलने वाली ज्यादातर बंसे भी जर्जर हालत में है.