कलाकार विपिन ने कई वाद्ययंत्र बजा कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों का बढ़ाया मनोबल - जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लोगों ने 5 बजे थाली, ताली, वाद्ययंत्र और शंख बजाकर कोरोना वायरस के बीच काम करने वाले लोगों का आभार जताने की अपील की. पीएम मोदी की इस अपील को लोगों का भरपूर समर्थन मिला. इसी कड़ी में दरभंगा के कलाकार विपिन मिश्रा ने एक के बाद एक वाद्ययंत्र बजा कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों का मनोबल बढ़ाया.इस काम में विपिन का साथ उनके दोनों बेटों और परिवार के लोगों ने भी दिया. उन्होंने बताया कि शंख की धवनि से कई तरह जीवाणु खुद ही नष्ट हो जाते है. वही धातु के बने सामानों को बजाने से निकली आवाज से भी नकारत्मक ऊर्जा का न सिर्फ नाश होता है, बल्कि शरीर में सकरात्मक ऊर्जा का भी निर्माण होता है. इससे लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी.