पारंपरिक खेती से नहीं चला घर, अब मशरूम की खेती से कमा रहे लाखों -
नवादाः जिले के माया बिगहा गांव में रहने वाले एक किसान को जब परंपरागत खेती से घर चलाना मुश्किल हो गया, तो उसने कुछ अलग करने की सोच ली और शुरू कर दी मशरूम की खेती. किसान अमित कुमार की इस सोच ने उनके परिवार की जिंदगी ही बदल डाली. आज वह इसी खेती से सालाना 15 से 20 लाख रुपये कमा रहें हैं.