गुमनामी में जी रहा अमर शहीद जुब्बा सहनी का परिवार, मजदूरी कर पाल रहा पेट - Indian freedom struggle
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद जुब्बा सहनी का परिवार मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखण्ड के चैनपुर गांव में गुरबत की जिंदगी जीने को मजबूर है. हर साल सूबे के तमाम बड़े नेता और राजनीतिक दल उनके शहादत दिवस 11 मार्च को उनको किसी न किसी रूप में याद कर अपनी सियासत को चमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके परिवार का हाल जानने की कोशिश किसी ने नहीं की.