VIDEO : गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिरा, लोगों ने कंधे पर उठाया और दौड़ने लगे - सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिरा
बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बेली आहार के पास आर्मी का प्लेन गिर (Army Aircraft Crash In Bodh Gaya) गया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है जो अब सामने आया है. एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे ,जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट को कंधों पर उठा लिया और सड़क तक पहुंचाया. देखें वीडियो