दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड में एक महीने से बाढ़ में डूबे हैं घर, नहीं पहुंच रही मदद - दरभंगा में नदियां उफान पर
नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश की वजह से दरभंगा से होकर बहने वाली नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से एक बार फिर बाढ़ ने कई प्रखंडों को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में बीते करीब एक महीने से भी ज्यादा वक्त से बाढ़ के पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं अभी तक इस इलाके के कई परिवार को 6 हजार रुपये की सहायता राशि नहीं मिल पायी है. जिससे प्रशासन में लोगों के प्रति नाराजगी है.