नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ - Great Festival of Folk Faith Chaiti Chhath
चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत (Great Festival of Folk Faith Chaiti Chhath) हो गई है. आज पहले दिन नहाय-खाय से इसकी शुरुआत हो गई है. सुबह से ही सभी छठव्रती गंगा घाट पर जाकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और गंगा का अमृत जल घर लेकर पहुंच रहे हैं. वहां गंगा जल से प्रसाद के रूप में दाल-भात और कद्दू की सब्जी समेत कई पकवान बनाकर भगवान सूर्य को भोग लगा रहे हैं. वर्षों से चैती और कार्तिक छठपूजा की आराधना करने वाली छठव्रती रीता देवी ने कहा कि यह पर्व प्रकृति का पर्व है. जिसमे सूर्य,अग्नि,जल, वायु और मिट्टी की पूजा होती है. धार्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से यह पूजा काफी सुखदायी है. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST