बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

गोपालगंज में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा का समापन - भगवान सूर्य की उपासना

By

Published : Apr 8, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

गोपालगंज: लोक आस्था और विश्वास का पर्व चैती छठ उगते सूरज को अ‌र्घ्य देने के साथ संपन्न (Chaiti Chhath Ends) हो गया है. अहले सुबह सूर्यदेव का अ‌र्घ्य देने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सूर्योदय से पहले ही हजारों की संख्या में लोग जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच गए थे. व्रतियां सूर्याेदय से पहले जल में खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना की और जैसे ही आसमान में सूर्य की पहली किरण दिखाई दी, सभी ने जयकारों के साथ भगवान सूर्य को प्रणाम किया और उगते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य दिया. इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा से जुडे़ पारंपरिक लोकगीत गाकर छठ मैया और सूर्य की उपासना की. उगते सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने परिवार के लिए मंगल कामना की और इसी साथ आस्था पर्व छठ संपन्न हो गया. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details