VIDEO: 'शिक्षा के मंदिर' में हेडमास्टर कर रहे उगाही, प्रत्येक छात्र से ले रहे 100 रुपये - हेडमास्टर का वीडियो
बिहार के बेतिया जिले से घूसखोरी का मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर (Higher Secondary School Head Master) का रिश्वत (Bribery For SLC In Bettiah) लेते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जब छात्रों ने एसएलसी के लिए 100 रुपये लेने की बात पूछी तो उन्होंने धमकाने के अंदाज में जवाब भी दिया है. इसे लेकर लोग एचएम के खिलाफ तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब एक शिक्षक ही घूस मांग रहा है तो उस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का भविष्य कैसा होगा?