'बाप रे बाप...' कहकर चीखता रहा युवक, लाठी चला रहे दबंगों को नहीं आई रहम - youth brutally beaten in vaishali
बाप रे बाप...मर जाएंगे, अब न मारिए भइया... कहकर तड़पता और चीखता यह युवक बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है. बाइक चोरी के आरोप में इसे कुछ दबंगों ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. दबंगों ने युवक को एक रूम में बंद कर बेरहमी से पीटा. सहदेई में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नारंगी रंग का गमछा लिए एक युवक को कुछ लोग पकड़े हुए हैं. उसे लाठी से मारा जा रहा है.