VIDEO: ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ किया 'सजा' का ऐलान, प्रेमी जोड़े बोले- मंजूर है... - marriage virul video
बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक प्रेमी जोड़े के लिए रविवार का दिन यादगार बन गया. जमाने से नजर चुराकर चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिलने वाले प्रेमी जोड़े की पकड़कर शादी (Lovers Marriage) करा दी गई. प्रेमी जोड़े ने यह सोचा भी नहीं था कि उनकी यह शादी सोशल मीडिया पर इस तरह से चर्चित हो जाएगी.